बीजापुर. बस्तर में प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है. इस घटना में डीआरजी के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं. घटना बीजापुर जिले की कुटरु और फरसेगढ़ के बीच की है. नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रही बस को उड़ा दिया है. ये ब्लास्ट आईईडी से किया गया है. फिलहाल जवानों का इलाज बीजापुर जिला हॉस्पिटल में चल रहा है. बता दें कि जिस बस को नक्सलियों ने उड़ाया है, उसमें डीआरजी के 30 जवान बैठे हुए थे.
दो जवान हुए शहीद-
1 लखन गावड़े (आरक्षक)
2 एट्टी आनंद राव (आरक्षक)
घायल जवानों के नाम
एसआई भोजराज मौर्य
एएसआई मनीष वाचम
एएसआई सुखराम मंडावी
एएसआई मसराम कड़ियम
एएसआई सुखनाथ कुमार
एएसआई पायकु आलम