अजय शर्मा,भोपाल। आज 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व है और इसी तिथि को भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों में छठे अवतार माने जाने वाले भगवान परशुराम की जयंती (Lord Parshuram Jayanti) भी मनाई जाएगी. लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान परशुराम का अपमान किया गया है. भोपाल नगर निगम ने होर्डिंग में लगी परशुराम की तस्वीरों को निकालकर कचरा गाड़ी (Parshuram in garbage cart) में डाल दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस पर कांग्रेस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रही है.

दरअसल पूरा मामला भोपाल के अशोका गार्डन के 80 फिट रोड़ का है, जहां परशुराम जयंती (Lord Parshuram Jayanti) पर कचरे की गाड़ी में परशुराम की तस्वीरें डालने का मामला सामने आया है. परशुराम की तस्वीर लगी होर्डिंग का अपमान किया गया. भोपाल नगर निगम की कचरा गाड़ी में परशुराम की तस्वीरें लगे होर्डिंग फेंक दिए गए.

परशुराम जयंतीः बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री शोभा यात्रा में हुए शामिल, CM शिवराज बोले- अकेले अकबर को नहीं राम और परशुराम को भी पढ़ाएंगे, गुफा मंदिर परिसर में विशाल भवन का किया ऐलान

मनोज शुक्ला ने लगवाए थे होर्डिंग

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला (Congress leader Manoj Shukla) ने ये होर्डिंग लगवाए थे. जिसमें परशुराम जयंती की बधाई दी गई थी. अशोका गार्डन के 80 फिट रोड़ में बिजली के पोल पर होर्डिंग लगे थे. जिन्हें नगर निगम के कर्मचारियों ने निकालकर कचरा गाड़ी में डाल दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 14-14 लाख की दो इनामी महिला माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद

सरकार का ये दोहरा चरित्र, एक मंत्री के इशारे पर ये हुआ- मनोज शुक्ला

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला का कहना है कि सरकार का ये दोहरा चरित्र है. एक तरफ सीएम ब्राम्हण कल्याण बोर्ड बनाने की बात करते हैं, दूसरी तरफ हमारे आराध्य भगवान परशुराम कचरे की गाड़ी में फेंके गए. आने वाले समय में बीजेपी सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. 2023 में तस्वीर साफ है परशुराम के अपमान का बदला समूचा ब्राह्मण समाज चुनाव में देगा. सब कुछ सरकार के एक मंत्री के इशारे पर हुआ है, जनता इस बार चुनाव में जवाब देगी.

नगर निगम के कर्मचारी सस्पेंड हो- संस्कृति बचाओ मंच

संस्कृति बचाओ मंच संयोजक चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि नगर निगम में किस वर्ग के कर्मचारियों सबको पता है.
इस कारण ही वह भगवान परशुरामजी के फोटो कचरे की गाड़ी में ले गए. महापौर ऐसे कर्मचारियों को सस्पेंड करें. निगम कर्मचारियों की दोहरी मानसिकता है. इन कर्मचारियों को शहर में चांद सितारे नजर नहीं आते.

शिवराज जी ब्राह्मणों को सम्मान चाहिए- कांग्रेस नेत्री

कांग्रेस नेत्री संगीता शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज जी, ब्राह्मणों को सम्मान चाहिए. आप कितने ही ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा करें ब्राह्मण इसका भूखा नहीं है. नगर निगम द्वारा कचरे की गाड़ी में भगवान परशुराम जी की तस्वीर फेंकना घोर अपमानजनक है! भोपाल महापौर मालती राय जी, मंत्री विश्वास सारंग जी आपको कांग्रेस नेताओ से आपत्ति हो सकती है लेकिन भगवान परशुराम जी की तस्वीर से आपत्ति क्यों ? विश्व के आराध्य भगवान परशुराम जी का अपमान सभी ब्राह्मणों का अपमान है. माफी मांगे भाजपा सरकार!

मेयर मांगे माफी, करना करेंगे आंदोलन

भगवान परशुराम के अपमान पर ब्राह्मण समाज और संगठन लामबंद हो गए हैं. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने परशुराम के अपमान पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. समाज के अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने मेयर मालती राय से माफी की मांग की है. परशुराम के अपमान पर माफी मांगे और कर्मचारियों को बर्खास्त करें. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो समूचे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus