रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विशेष सत्र 11 बजे से शुरु हो गया है. उससे पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री, सांसद व विधायकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पद्मश्री भारती बंधु ने भजन की प्रस्तुति दी.

विधानसभा के विशेष सत्र में राज्यपाल, स्पीकर, सीएम, नेता प्रतिपक्ष से लेकर सारे मंत्री, विधायक कोसा का कुर्ता, पायजामा और जैकेट में नजर आए. वहीं महिला विधायक कोसे की साड़ी में नजर आईं.