शिवम मिश्रा, रायपुर। सेना में जवानों की भर्ती के लिए भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षकों को कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किया गया है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 20 जून को केन्द्र सरकार के नये सैन्य भर्ती मॉडल ‘अग्निपथ’ के विरोध में भारत बंद का आव्हान किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त पत्र के अनुसार, प्रदर्शनकारियों हिंसक प्रदर्शन करने के अलावा विभिन्न शासकीय प्रतिष्ठान एव रेल्वे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो.

यही नहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं राज्य नियंत्रण कक्ष, पुलिस मुख्यालय, रायपुर को भी कराएं. इसके अलावा रेलवे स्टेशन से लगे सभी थानों को अलर्ट करने के साथ रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाई गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें