कुमार इंदर, जबलपुर। कोरोना के घटते मामलों को देखने के बाद जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में फिजिकल सुनवाई का फैसला लिया गया है। जबलपुर उच्च न्यायालय में 14 फरवरी से मुकदमों की फिजिकल सुनवाई (Court Physical Hearing) फिर से शुरू की जाएगी। जबलपुर हाईकार्ट समेत इंदौर और ग्वालियर खण्ड पीठ में 14 फ़रवरी से फिजिकल रूप से सुनवाई होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले कुछ दिनों से हाईकोर्ट में सुनवाई पूर्ण रूप से वर्चुअल चल रही थी। सोमवार 12 फरवरी से फिजिकल सुनवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हाईकार्ट समेत दोनों खंड पीठों में बंद भौतिक सुनवाई अब फिर से शुरू होने वाली है। जबलपुर हाईकार्ट समेत इंदौर और ग्वालियर खण्ड पीठ में 14 फ़रवरी से फिजिकल रूप से सुनवाई चालू होने जा रही है। कम होते कोरोना संक्रमन को देखते हुऐ एक बार फिर से सभीl कोर्ट में भौतिक सुनवाई शुरू होने वाली है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हाईकोर्ट की स्पेशल कमेटी ने भौतिक सुनवाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 10 जनवरी 2022 से तीनों पीठ में वर्चुअल सुनवाई प्रारंभ करने की सिफारिश की गई थी। अब जबकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के कारण विशेष कमेटी ने हाईकोर्ट की मुख्यपीठ सहित तीनों पीठ में दोबारा भौतिक सुनवाई प्रारंभ करने की सिफारिश की थी।
इसे भी पढ़ेः ‘हिजाब विवाद’ पर पोस्टर वारः खंडवा में हिजाब के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा- तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी
इसके साथ ही हाईकोर्ट में भौतिक सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है। जारी एसओपी के अनुसार 65 साल से अधिक अधिवक्ता व पक्षकार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति के लिए विशेष अनुमति लेना जरूरी होगा, अधिवक्ता निर्धारित काउंटर में भौतिक रूप से फाइलिंग कर सकते हैं दस्तावेज व आवेदन ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा,पहले से लंबित मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए अधिवक्ता आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं,इसके साथ ही हाई कोर्ट ने कैंटीन व एसोसिएशन के सभागृह भी खोलने के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं इसके अलावा हाईकोर्ट में पक्षकार को आने की इजाजत होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक