इमरान खान, खंडवा। कर्नाटक से शुरू हुआ ‘हिजाब विवाद’ (hijab controversy) अब मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंच गया है। प्रदेश के कई जिलों में ‘हिजाब विवाद’ में पोस्टर वार चल रहा है। उज्जैन के बाद अब खंडवा में भी हिजाब के समर्थन में चौक-चौराहों में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी ( Madhya Pradesh Minorities Development Committee) ने खंडवा के कुछ स्थानों पर लगाए हैं। पोस्टर में हिजाब पहनने की अपील की गई है। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: चलती ट्रेन में मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप, यशवंतपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस की पैंट्री कार में वारदात को दिया अंजाम, पैंट्री कार मैनेजर सहित 15 गिरफ्तार

पोस्टर-बैनर पर लिखा है- “तुम नकाब में रहो दुनिया औकात में रहेगी” इस तरह के स्लोगन लिखे पोस्टर शहर के गुलशन नगर क्षेत्र में लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ेः शांति बनाओ नहीं तो 147 ठोक दूंगाः पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंचे किसानों को एसडीएम साहब ने दी धमकी, देखिए VIDEO

शहर में इस तरह के बैनर पोस्टर लगाने को लेकर अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष अशफ़ाक सीगड़ ने कहा कि हमारा उद्देश्य हिजाब के लिए मुस्लिम महिलाओं को प्रेरित करना है। हिजाब हमारी संस्कृति का हिस्सा है। भारत की जो संस्कृति वह भी नकाब और घुंघट की है, भारत विदेश में इसी सादगी में सुंदरता के रूप से पहचाना जाता है। पोस्टर बैनर लगाने का मकसद मुस्लिम महिलाओं को हिजाब के लिए प्रेरित करना है।

इसे भी पढ़ेः आज से एमपी ‘अनलॉक’: 100 फीसदी अटेंडेंस के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, अब शादी और अंतिम संस्कार में बुलाएं अनलिमिटेड अतिथि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus