Physics Wallah Q2 Profit Growth 2025: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के रिजल्ट सामने आए हैं और कंपनी ने इस बार जबरदस्त performance दिया है. कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर (July–September quarter) में उसे 72.3 करोड़ रुपए का consolidated net profit हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 62% ज्यादा है. पिछली दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 44.5 करोड़ रुपए था.
Also Read This: Share Market Crash: 2 दिन में 1,250 अंक टूटा मार्केट, आज सेंसेक्स में 446 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी दिया तगड़ा झटका
Revenue 26% बढ़कर ₹1051 करोड़ रहा
कंपनी का consolidated revenue from operations इस बार 26% jump के साथ ₹1,051.36 करोड़ पहुंच गया. जबकि पिछले साल इसी quarter में ये revenue करीब ₹832 करोड़ था.
इसके अलावा, कंपनी की total income ₹1,098 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर लगभग 27% growth दिखाती है. Company ने साफ किया कि demand Tier-2 और Tier-3 cities से तेजी से बढ़ रही है.
Also Read This: पुतिन के भारत दौरे से फिर सनका ट्रंप का माथा, भारतीय चावल पर नए टैरिफ लगाएंगे, व्हाइस हाउस में कहा- ‘वे चीटिंग कर रहे…’
Consolidated profit मतलब पूरे ग्रुप की performance
कंपनी ने बताया कि financial results दो तरह के होते हैं (Standalone) और (Consolidated). Standalone में सिर्फ एक business unit का डेटा होता है, जबकि consolidated performance पूरे ग्रुप का actual result दिखाती है.
शेयर ने Issue price से अब तक 24% return दिया
सोमवार को फिजिक्सवाला का शेयर हल्की बढ़त के साथ ₹135.94 पर बंद हुआ. Share ने listing के बाद 24% तक return दिया है. कंपनी 18 नवंबर को trade पर आई थी और ₹145 रुपए पर listing हुई थी.
Issue price ₹109 रखा गया था. Listing के दिन ही stock ₹161.99 तक चढ़ा, हालांकि closing ₹156 रही. कंपनी का market cap अब लगभग ₹39,600 करोड़ हो चुका है.
Also Read This: भारत में लॉन्च हुआ एलन मस्क का Starlink: तेज इंटरनेट, लेकिन कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!
IPO Details: fresh issue + OFS
फिजिक्सवाला के IPO में कई खास बातें थीं
- Price band ₹103–₹109
- ₹3,100 करोड़ का fresh issue
- ₹380 करोड़ का Offer For Sale
- Alakh Pandey और Prateek Boob ने OFS में shares बेचे
- IPO 11 नवंबर को open और 13 नवंबर को close हुआ
- कंपनी में दोनों promoters मिलकर 40% से ज्यादा stake hold करते हैं.
अलख पांडे ने शुरू की थी PW Empire
फिजिक्सवाला की शुरुआत अलख पांडे ने की थी, जिन्होंने 2016 में YouTube चैनल के तौर पर इसे launch किया. आज कंपनी सिर्फ online ही नहीं बल्कि PW Pathshala जैसे offline-hybrid centres भी चला रही है.
कंपनी का फोकस किफायती कोचिंग, जेईई-नीट, यूपीएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं पर है. अभी 300 से ज्यादा ऑफलाइन-हाइब्रिड सेंटर चल रहे हैं.
Also Read This: Wakefit IPO 2025 : आज से ओपन, 10 दिसंबर तक निवेश का मौका, जानिए अब तक का अपडेट …
अलख पांडे आज शाहरुख खान से भी सबसे अमीर!
एक समय गणित से डरने वाले और वित्तीय संघर्ष से जूझने वाले अलखपेंज आज भारत के सबसे सफल युवा उद्यमियों में गिने जाते हैं.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार अलख पैजेंड की कुल संपत्ति: ₹14,510 करोड़ है. शाहरुख खान की कुल संपत्ति: ₹12,490 करोड़ है. यानी आज अलख पांडे, शाहरुख खान हैं सबसे ज्यादा अमीर. कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹39,000 करोड़ के आसपास है.
Also Read This: Snapdeal IPO : Acevector लाएगी 300 करोड़ का Fresh Issue, SoftBank और Nexus का Exit शुरू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


