रायपुर. राजधानी में 13 दिसंबर से 4 सूत्रीय मांगों को लेकर शासकीय फिजियोथेरेपी छात्रों का अनिश्चिकालीन प्रदर्शन जारी है. इस दौरान शुक्रवार को छात्रों ने फिजियोथेरेपी कॉलेज छात्रों ने खून से स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखा है. साथ ही प्रदर्शन कर रहे 150 छात्रों ने आज महाविद्यालय से स्वास्थ्य मंत्री के बंगले तक रैली निकालकर अपनी मांग पूरा करने की अपील की है.

शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्र नेता डॉक्टर यमन साहू ने बताया कि फिजियोथेरेपी कॉलेज में हॉस्टल, कॉलेज में खुद की ओपीडी, स्टाइपेंड बढ़ाने और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि छात्रों ने पहले दिन काली पट्टी बांधकर विरोध किया. छात्रों ने बताया कि वर्षों से शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा. अनिश्चितकालीन हड़ताल शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगी.

देखें वीडियो …

https://youtu.be/0VkOBV4WuCI