अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहर में एक तीन पहिया वाहन चालक चचेरे भाई ने बाइक सवार भाई की जान लेने की नियत से अपनी वाहन से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में भाई ने तो बाइक से कूदकर जान बचा ली किंतु, बाइक में सवार एक युवती की जान चली गई। वहीं एक अन्य युवती घायल हो गई। घायल युवती को उपचारार्थ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।इस दुर्घटना के दौरान लोगों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है। घायल मदद की गुहार लगाते रहे किंतु वहां पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी मदद नहीं की, उल्टे मोबाइल फोन से वीडियो से बनाते रहे।

इस घटना के बाद किसी बात को लेकर पिकअप व बाइक सवार भाई आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर लाठी डंडे बरसाने लगे। 2 युवा पत्रकारों ने घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

Read More : MP-MLA को शर्म आनी चाहिए! सांसद अपने ही गांव में नहीं बनवा पाई सड़क, विधायक ने भी नहीं सुनी फरियाद, ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद बनाई सड़क 

जानकारी के अनुसार घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा तिराहे के पास की है। पुरानी रंजिश के चलते पिकअप चालक चचेरे भाई इजहार ने बाइक सवार भाई औरंगजेब को जोरदार ठोकर मार दी। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने घायलों की मदद करने की बजाय मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी घायलों की मदद नहीं की। घायल मदद की गुहार लगाते रहे।

दुर्घटना के बाद आपस में लड़ रहे भइयों को अलग करा कर मामला शांत कराया गया। पत्रकारों ने मामले की जानकारी डीएसपी सोनाली गुप्ता को दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और घायलों की मदद की। पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है।

Read More : धर्म-कर्म: मालवा अंचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठ बिजासन माता का बनेगा भव्य मंदिर, दान के लिए समिति ने जारी किया QR code

हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, चालक की मौत
न्यामुद्दीन अनूपपुर। हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने ट्राला चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार घटना देवहरा चौकी अंर्तर्गत ग्राम धिरौल की है। ट्राला में मशीन लोडकर अमरकंटक से शहडोल की ओर जा रहा था, तभी धिरौल के समीप 1100 केवी हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया जिससे यह गंभीर दुर्घटना घटित हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus