पवन दुर्गम. बीजापुर. भैरमगढ़ कोतवाली के पास एक तेज रफ़्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद चारों-तरफ चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई.
वही इस भीषण हादसे में 30 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिक-अप में ठूंस-ठूंसकर यात्रियों को भरा गया था. घायलों को तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल महेबतर भेजा गया है.
घटना की सूचना मिलते ही घायलों से मिलने क्षेत्रीय विधायक और वन मंत्री महेश गागड़ा हॉस्पिटल पहुँचे. मंत्री ने घायलों की समुचित इलाज करने डॉक्टरों को निर्देश दिए. साथ ही घायलों के परिजनों से कहा कि वे घायलों की उपचार में यथासंभव मदद करेंगे.