शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। पाली महोत्सव के समापन कार्यक्रम से सवारियों को लेकर लौट रही पिकअप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. दुर्घटना में पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 9 सवार घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है.

घटना पेंड्रा रोड बरबसपुर के पास घटित हुई, जहां पिकअप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप चालक नरेश केशरवानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें : रायपुरः क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा था सट्टा, 3 गिरफ्तार; जाने कौन है ये

घायलों में से गंभीर रुप से घायल दो लोगों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का उपचार कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.