कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है, लगातार प्रदेश में हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जबलपुर में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः भोपाल जेल में बंद आतंकवादियों ने वैक्सीन लगवाने से किया इंकार, जानिये कितने हैं कैद
हादसा जिले के पाटन थाना क्षेत्र के कटंगी मार्ग के बनवार गांव की है. यहां मजदूर पिकअप वाहन पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे. इस दौरान पाटन-कटंगी मार्ग के जैसे ही बनवार गांव के पास पहुंचा, तभी वाहन अपना संतुलन खो बैठा और सड़क के किनारे पलट गया. घटना में मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 10 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है.
इसे भी पढ़ें ः शातिर जालसाज गिरफ्तार, मकान और प्लाट दिखाकर ऐसे करता था ठगी
जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जबलपुर में भेज दिया गया है. वहीं अन्य लोगों का पाटन प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें ः राजपूत महापंचायत ने दी दिग्विजय को नसीहत- राजपूत धर्म के साथ चलिए या फिर..
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक