वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले के कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डेम में पिकनिक मनाने गए रेलवे कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो बिलासपुर रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर पदस्थ था और अंबिकापुर का रहने वाला था।


मिली जानकारी के अनुसार, सतेंद्र सिंह अपने चार दोस्तों के साथ रविवार को कोटा के कोरी डेम पिकनिक मनाने पहुंचा था। इसी दौरान नहाते समय वह गहरे पानी में चले गया और डूब गया। उसके साथी तत्काल पुलिस को सूचना देने पहुंचे।
सूचना मिलने पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी एसडीआरएफ (SDRF) टीम को दी गई। फिलहाल, गोताखोरों की मदद से सतेंद्र सिंह की तलाश की जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें