रायपुर. रायपुर से जगदलपुर उड़ान भरने वाली नई फ्लाइट की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अब हवाई चप्पल वाला आम आदमी भी हवाई जहाज का सफ़र कर सकेगा. यह नई विमानन सेवा ओडिशा से प्रारंभ हो रही है, इसलिए इसका नाम एयर ओडिशा रखा गया है. साथ ही यह भी बता दें कि विगत कल ही एयर ओडिशा की साइट पर बुकिंग शुरू हो चुका है. हालाँकि बुकिंग डेट 14 जून से रखा गया है. अभी 12 मई को सीएम डॉ रमन सिंह का जगदलपुर दौरा है. सोशल मीडिया पर यह बात भी जमकर वायरल हो रही है कि इस विमान सेवा का 12 मई को डॉ रमन सिंह शुभारंभ करेंगे.
एयर ओडिशा के साइट के मुताबिक यह फ्लाइट रायपुर से सुबह 8 बजकर 5 मिनट से उड़ान भरेगी और 8 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर पहुंचेगी. याने रायपुर से जगदलपुर सिर्फ 50 मिनट पर अब पहुंचा जा सकेगा. एयर ओडिशा साइट के अनुसार रायपुर से जगदलपुर की यात्रा दर 1720 रुपए तय किया गया है. एयर ओडिशा अब जीएसईसी, सम्राट और एयर डेक्कन के साथ एक संयुक्त उद्यम है.
एयर ओडिशा भुवनेश्वर, रायपुर, रांची, ग्वालियर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अहमदाबाद, सूरत, भावनगर, सालेम, पांडिचेरी, नेवेली, कदपा, झारसुगुडा, जगदलपुर, विशाखापत्तनम, रायगढ़ जैसे शहरों को जोड़ेगा. रायपुर से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट जगदलपुर पहुंचेगी और फिर वहां से सीधे विशाखापट्टनम के लिए उड़ान भरेगी. इससे जगदलपुर के साथ रायपुर भी हवाई मार्ग से सीधे विशाखापट्टनम से जुड़ जाएगा. जगदलपुर के बाद बिलासपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर को भी एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने पर काम चल रहा है. इस उड़ान सेवा का ध्येय वाक्य ‘उड़े देश का आम नागरिक’ रखा गया है.