नई दिल्ली.  कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है. ऐसे में हर एक व्यक्ति इस वायरस से जंग के लिए अपना सहयोग दे रहा है. इसी कड़ी में प्रसिद्घ पायलट बाबा (Pilot Baba) संस्थान ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री (CM) त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के माध्यम से पीएम (PM) केयर फंड में 1 करोड़ 42 लाख की राशि मदद के लिए दी है.

 महामंडलेश्वर योग माता कीको आईकावा व महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा की ओर से बाबाजी के शिष्य सुनील सैनी ने ऑनलाइन ट्रांसफर का आशय पत्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा. इस दौरान पायलट बाबा ने अपने संदेश में विश्व शांति और कल्याण की कामना की. ये भी पढ़ेः जेठ ने विधवा बहु को भी नहीं छोड़ा… दुष्कर्म नहीं कर पाया तो फेंका तेजाब

बाबा ने अपने संदेश में कहा, “भारतवर्ष देवों की भूमि है, यहां के लोगों में सकारात्मक ऊर्जा है. किस्मत से देश को प्रधानमंत्री मोदी जी के रूप में कुशल नेतृत्व मिला है.” बाबा ने आशा व्यक्त की है कि भारत जल्द ही इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगा. पायलट बाबा ने कोरोना से निपटने में उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की भी सराहना की है.