नई दिल्ली। फ्लाइट या रेलवे स्टेशन में आपने इंग्लिश या हिंदी में ही निर्देश सुने होंगे. क्या होगा जब फ्लाइट में क्रू मेंबर अचानक से दूसरी भाषा में बात करने लगे. ये सोचना भी बहुत अजीब लगेगा कि फ्लाइट में इंग्लिश या हिंदी के अलावा लोग दूसरी भाषा में पैसेंजर्स को निर्देश दे रहे हैं. एक ऐसा ही सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट अचानक भोजपुरी में बोलने लगा.
Fire-Boltt ने लॉंच की Invincible Smartwatch, जानिए इसकी खासियत… https://t.co/ximxiIxrim
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
इस वीडियों को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने शेयर किया है. कहा – ‘अपनी भाषा बोलिए, पढ़िए, लिखिए और प्रोत्साहित कीजिए. बेहतरीन गेस्चर इंडिगो’ इस वीडियो को अपलोड होने के कुछ ही देर में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया. जबकि करीब 1200 लोगों ने लाइक कर लिया. ट्विटर यूजर भी इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि पायलट जब उड़ान भरने के लिए केबिन में जाने वाला था तो यात्रियों को निर्देश देने के लिए रुक गया. भोजपुरी में बात करते हुए पायलट ने कहा, ‘सारे लोगन के इंडिगो परिवार की तरफ से रउआ सब लोगन के हार्दिक अभिनंदन करेजा…’ आगे भी पायलट ने भोजपुरी में ही बात किया, जिसका पूरा वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए.
टी20 वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच शुरू, इन खिलाड़ियों पर है नजर … https://t.co/oFFwm4wVah
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक