नई दिल्ली। फ्लाइट या रेलवे स्टेशन में आपने इंग्लिश या हिंदी में ही निर्देश सुने होंगे. क्या होगा जब फ्लाइट में क्रू मेंबर अचानक से दूसरी भाषा में बात करने लगे. ये सोचना भी बहुत अजीब लगेगा कि फ्लाइट में इंग्लिश या हिंदी के अलावा लोग दूसरी भाषा में पैसेंजर्स को निर्देश दे रहे हैं. एक ऐसा ही सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट अचानक भोजपुरी में बोलने लगा.

इस वीडियों को ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने शेयर किया है. कहा –  ‘अपनी भाषा बोलिए, पढ़िए, लिखिए और प्रोत्साहित कीजिए. बेहतरीन गेस्चर इंडिगो’ इस वीडियो को अपलोड होने के कुछ ही देर में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया. जबकि करीब 1200 लोगों ने लाइक कर लिया. ट्विटर यूजर भी इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं.

 

बता दें कि पायलट जब उड़ान भरने के लिए केबिन में जाने वाला था तो यात्रियों को निर्देश देने के लिए रुक गया. भोजपुरी में बात करते हुए पायलट ने कहा, ‘सारे लोगन के इंडिगो परिवार की तरफ से रउआ सब लोगन के हार्दिक अभिनंदन करेजा…’ आगे भी पायलट ने भोजपुरी में ही बात किया, जिसका पूरा वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए.