सिडनी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टूर मैच में भारत ‘ए’ ने आस्ट्रेलिया ए को पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ही महज 33 आवरों में 108 रन पर समेट कर 86 रनों की बढ़त ले ली है. इसके पहले भारत ‘ए’ की पारी 48.2 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत ए की पारी में गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने प्रथम श्रेणी मैचों में अपना अर्द्धशतक लगाया था.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह पिंक बॉल टेस्ट मैच शुरू होने से पहले खेले जा रहे टूर मैच में पहला मैच ड्रा रहने के बाद दूसरे टूर मैच में कप्तान आंजिक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पार्थिव शा और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. पहला विकेट 9 रन पर मयंक अग्रवाल का गिरा. मयंक के जाने के बाद पिच पर आए शुभमन गिल ने पार्थिव शा के साथ टी-20 स्टाइल में गेंदबाजों को पिटना शुरू किया. 72 रन बनने के बाद पार्थिव शॉ अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद 102 रन पर हनुमा विहारी के तौर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद विकेट की झड़ी लग गई. इसी स्कोर पर शुभमन गिल भी पेवेलियन लौट गए. इसके बाद 116 के स्कोर तक पहुंचते तक 8 विकेट गिर गए. 123 रन पर नवदीप सैनी का विकेट गिर गया.

लेकिन अंतिम विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने 71 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को तरसा दिया. बुमराह ने जहां अपने प्रथम श्रेणी के मैचों में पहला अर्द्धशतक ठोका, वहीं सिराज ने आउट होने से पहले 22 रनों का अहम योगदान दिया. इस तरह से भारत की पारी 194 रनों पर सिमट गई.

जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने सधी शुरुआत की. लेकिन जल्द ही बल्लेबाज लड़खड़ाने लगे. मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने 3-3 विकेट चटखाए और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके. इस तरह से आस्ट्रेलिया पारी 108 रनों में सिमट गई. आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 32 रन कप्तान और विकेटकीपर अलेक्स कैरी ने बनाए, उनके बाद ओपनर मारकस हैरिस ने 26 रनों का योगदान दिया. निक माडिसन ने 19 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए. और एक बल्लेबाज महज एक रन बनाया. बाकी के खिलाड़ी की रनों की संख्या ईकाइ तक ही सिमटी रही.