प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्यारों के पास से जो पिस्टल बरामद की है, वो तुर्किये में बनती है. भारत में इस पिस्टल पर बैन है. कहा जा रहा है कि इसी पिस्टल से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को भी मारा गया था.

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ हो रही है. अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले हमलावरों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है. तीनों बाइक सवार बदमाश मीडियाकर्मी बनकर आए थे. पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों हमलावर अलग-अलग जिलों से आए थे. तीनों 48 घंटे से प्रयागराज में एक होटल में कमरा लेकर रूके थे. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों हत्यारोपियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें – अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर मायावती ने कहा- एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित हैं ?

बता दें कि जिस तीन पिस्टल का इस्तेमाल अतीक और अशरफ के मर्डर में हुआ वो बेहद घातक हैंड गन है. टर्की मेड ये पिस्तौल दुनिया भर में अपने सटीक शूट के लिए जानी जाती है. इसका नाम जिगाना पिस्टल है. जो तुर्की की कंपनी टिसस बनाती है. इस पिस्टल की कैपेसिटी एक बार में 20 राउंड फायरिंग करने की होती है. यह पिस्टल कैरी करने में भी आसान होती है. साथ ही फायरिंग के वक्त पिस्टल स्थिर रहती है. जिससे निशाना सटीक लगता है. पिस्टल में 9MM की बुलेट इस्तेमाल होती है. भारत में ये जिगाना पिस्टल प्रतिबंधित है, लेकिन ब्लैक मार्किट में 6 से 10 लाख कीमत पर बिकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक