Pitabas Panda Murder Case: भुवनेश्वर. वरिष्ठ वकील पीतबास पंडा की रहस्यमय मौत के मामले में एक नई कड़ी जुड़ गई है. पुलिस ने उस संदिग्ध कार के मालिक को हिरासत में लिया है, जिसे हत्या से पहले वकील के घर के पास देखा गया था. जांच टीम को कई सीसीटीवी फुटेज में यह कार दिखी है, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Also Read This: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को 25 साल की सार्वजनिक सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं, कहा “25 साल की सेवा ने भारत को बनाया विश्व की ताकत”

Pitabas Panda Murder Case
Pitabas Panda Murder Case

संदिग्ध कार से खुल सकता है हत्या का राज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार घटना के दिन वकील पीतबास पंडा के घर के आसपास घूमती नजर आई थी. अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या यह कार शूटरों की बाइक का पीछा कर रही थी या खुद पीतबास पंडा को फॉलो कर रही थी. पुलिस दोनों ही एंगल से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे का मकसद साफ हो सके.

Also Read This: पुलिस एसआई भर्ती घोटाला: वाणिक कोचिंग सेंटर पर क्राइम ब्रांच का छापा, फर्जीवाड़े के मिले सबूत!

तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी (Pitabas Panda Murder Case)

इस केस में अब तक पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. इनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या उनका संबंध इस वारदात से है या किसी ने उन्हें अपराधियों के संपर्क में लाया था. पुलिस का मानना है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी.

हत्यारे की तलाश में बनी विशेष टीम

हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए छह सदस्यीय विशेष पुलिस टीम बनाई गई है. यह टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उन जगहों पर छापेमारी कर रही है जहां से अपराधियों के आने-जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि “सुनील” नाम का एक अपराधी इस मामले में पुलिस की नजर में है और उसकी तलाश जारी है.

Also Read This: कटक दुर्गा विसर्जन हिंसा: अफवाहों पर लगाम के लिए पुलिस का बड़ा कदम, जारी किए दो हेल्पलाइन नंबर

कारोबारी विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला (Pitabas Panda Murder Case)

पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी निजी दुश्मनी या कारोबारी विवाद से जुड़ी हो सकती है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पीतबास पंडा की हत्या रेत, बजरी, मोरम और जमीन के कारोबार से जुड़े विवादों को लेकर की गई हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस एंगल पर भी गहराई से जांच कर रही है.

हत्या के बाद से भुवनेश्वर के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Also Read This: कटक: दुर्गा विसर्जन पर बवाल, ममता ने ओडिशा सरकार और बजरंग दल पर साधा निशाना