Pitabas Panda Murder Case: ब्रह्मपुर. ब्रह्मपुर में वकील पीतबास पांडा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी और शार्प शूटर समेत उसके तीन साथी शामिल हैं.

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे दो बदमाश बाइक पर आए और कथित तौर पर पीतबास पांडा की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच में सामने आया है कि वारदात से पहले बिहार के अपराधियों ने पीतबास के घर की रेकी की थी ताकि गोली चलाने के बाद वे बिना कोई सबूत छोड़े आसानी से भाग सकें.

Also Read This: सोते हुए दादा-पोते को सांप ने डसा, मौत

Pitabas Panda Murder Case

Pitabas Panda Murder Case

जानकारी के अनुसार, आरोपी घटना से पहले करीब 15 दिनों तक ब्रह्मपुर शहर में डेढ़ किलोमीटर दूर एक किराए के मकान में रह रहे थे. बताया गया है कि वे बिहार से एक देसी कट्टा साथ लाए थे, जिससे वारदात के दौरान फायरिंग की गई.

Pitabas Panda Murder Case. सूत्रों के मुताबिक, मुख्य आरोपी और शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुछ अन्य सूत्रों का कहना है कि उसके सभी साथी भी पकड़े जा चुके हैं. इस संबंध में पुलिस की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ब्रह्मपुर और विशाखापत्तनम से पकड़े गए दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

Also Read This: नुआपाड़ा उपचुनाव में उतरेंगे नवीन पटनायक, बीजद ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट