गुरदासपुर, पंजाब। लखनऊ में पिटबुल कुत्ते द्वारा बुजुर्ग महिला की हमले में मौत का मामला अभी थमा भी नहीं है कि ऐसी ही घटना पंजाब से भी सामने आई है. पंजाब के गुरदासपुर में पिटबुल कुत्ता बेकाबू हो गया और उसने लड़के पर हमला कर उसका कान काट लिया. उसके मालिक और आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत की, तब जाकर उसकी जान बच सकी.
कुत्ते के मालिक ने जैसे-तैसे किया काबू
अपने पिता के साथ जा रहे बच्चे के साथ ये हादसा हुआ. घटना गुरदासपुर के गांव कोटली भान सिंह की है. वहां पर एक 13 वर्षीय बच्चा अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उनको एक पिटबुल कुत्ता मिला, जो अपने मालिक के साथ खड़ा था. उसने लड़के पर भौंकना शुरू कर दिया. वैसे तो उसके मालिक ने उसका पट्टा पकड़ रखा था, ऐसे में पहले वो सिर्फ भौंकता रहा. कुछ ही देर में उसका पट्टा छूट गया और उसने बच्चे पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 126 किलो हेरोइन मामले में अरेस्टिंग
बच्चे का इलाज जारी
हमले में बच्चे का कान कट गया. किसी तरह उसके मालिक ने कुत्ते को पकड़ा और बांधा. वहीं दूसरी ओर घायल बच्चे को बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज अभी चल रहा है.
ये भी पढ़ें: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने बेटे के चेहरे का बनवाया टैटू, मां ने हाथ पर लिखवाया ‘शुभ श्रवण पुत्त’
लखनऊ में भी हुई थी घटना
गौरतलब है कि 12 जुलाई को लखनऊ के बंगाली टोला में रहने वाली सुशीला त्रिपाठी पर उनके पालतू पिटबुल ब्राउनी ने हमला कर दिया था. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी. मामला सामने आते ही 14 जुलाई को नगर निगम की टीम ने पिटबुल को जब्त कर लिया था. हालांकि व्यवहार में वो हिंसक नहीं लगा, जिसके कारण उसे फिर से मालिक को सौंप दिया गया. हालांकि मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते के वापस आने पर आपत्ति जताई है और कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस कुत्ते को गोद लेने के लिए 20 आवेदन भी नगर निगम को मिले थे, लेकिन उसने कुत्ते को वापस मालिक को ही देना ठीक समझा. पिटबुल का मालिक भी 14 दिनों के बाद से लगातार नगर निगम को अपना कुत्ता वापस कर देने की रिक्वेस्ट कर रहे थे.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक