शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ को नए मीडिया सलाहकार मिल गया है. पीयूष बबेले मीडिया सलाहकार बनाए गए हैं. पीयूष बबेले को नरेंद्र सलूजा की जगह मिली है. पीयूष बबेले कुछ समय से एमपी कांग्रेस में मीडिया विभाग संभाल रहे हैं. खालसा विवाद के बाद नरेंद्र सलूजा हटाए गए थे.

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: कमलनाथ के करीबी नरेंद्र सलूजा BJP में शामिल, बोले- ऐसे नेता के साथ नहीं रह सकता, जिस पर मेरे धर्म के लोगों की हत्या का आरोप हो

जब कमलनाथ केंद्रीय मंत्री थे, उस वक्त पीयूष बबेले कमलनाथ से संपर्क में आए थे. उसके बाद धीरे-धीरे उनके करीब होते चले गए और उसकी वजह एक ये भी थी कि उनकी विचारधारा गांधी विचारधारा है और उन्होंने नेहरू को लेकर भी एक किताब लिखी है. पीयूष बबेले कमलनाथ के काफी विश्वसनीय लोगों में गिने जाते हैं, पहले अनौपचारिक तौर पर मीडिया विभाग की पूरी जिम्मेदारी पर्दे के पीछे रहते हुए पीयूष बबेले ही संभाल रहे थे. पीयूष अलग-अलग संस्थानों में पत्रकार रहे हैं.

MP Super Exclusive: पीसीसी चीफ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की छुट्टी, बेहद नाराज चल रहे हैं कमलनाथ

बता दें कि 25 दिसंबर 2022 को कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. सीएम हाउस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. पीसीसी चीफ कमलनाथ के वो मीडिया समन्वयक थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus