Piyush Chawla Retirement Announced : रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक और भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने भी अपनी रिटायरमेंट अनाउंस कर दी है. भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावल ने इंस्टाग्राम (Instagram Post) पर आज भावुक पोस्ट शेयर करते हुए तीनों क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि “दो दशक तक मैदान पर बिताने के बाद इस खूबसूरत खेल को अलविदा बोलने का वक्त आ गया है.”

भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कहा अलविदा
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए पीयूष चावला ने लिखा कि दो दशकों से ज्यादा वक्त तक मैदान पर रहने के बाद अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का वक्त आ गया है. भारत के लिए खेलना और 2007 के टी20 वर्ल्ड कप, 2011 के वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. ये यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. मैं उन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी का दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया- पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस. इंडियन प्रीमियर लीग मेरे करियर का खास अध्याय रहा है और मैंने इसमें खेलते हुए हर पल को बहुत सराहा है. मैं अपने कोचों- के.के. गौतम और स्वर्गीय पंकज सारस्वत का विशेष रूप से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे क्रिकेटर के रूप में निखारने और संवारने में अहम भूमिका निभाई.
पीयूष चावला ने आगे लिखा कि मेरे परिवार को, जो हमेशा मेरी ताकत का सबसे मजबूत स्तंभ रहा. आपका अटूट साथ मेरे करियर के उतार-चढ़ाव में मेरी नींव बना रहा. खासकर मेरे दिवंगत पिता को, जिनके विश्वास ने ही मुझे यह रास्ता दिखाया. उनके बिना यह सफर कभी मुमकिन नहीं हो पाता. मैं बीसीसीआई, UPCA (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) और GCA (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन) का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे क्रिकेटर के रूप में खुद को निखारने के लिए मंच और अवसर दिए.
इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज का दिन मेरे लिए बेहद भावुक है क्योंकि मैं आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. हालांकि मैं अब पिच पर कदम नहीं रखूंगा, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे भीतर जिंदा रहेगा. मैं एक नए सफर की ओर बढ़ने को उत्साहित हूं, इस खूबसूरत खेल की आत्मा और सीख को साथ लेकर चलूंगा.’
कैसा रहा पीयूष चावला का करियर ?
क्रिकेटर पीयूष चावला ने 15 साल की उम्र में भारतीय अंडर 19 टीम और उत्तर प्रदेश अंडर 22 का हिस्सा रहे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 साल की उम्र में कदम रखा था. अपने पहले फर्स्ट-क्लास सीज़न में उन्होंने 35 विकेट लिए और 224 रन बनाए, जिससे उत्तर प्रदेश को उनकी पहली रणजी ट्रॉफी जीतने में मदद मिली. पीयूष चावला ने भारत की ओर से 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मैच खेलें हैं. टेस्ट में 7, वनडे इंटरनेशनल में 32 और टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट मैच लिए हैं.
उन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. आईपीएल में पीयूष चावला ने अब तक 192 मैच खेले हैं, जिसमें 3850 गेंदें डालकर 5108 रन दिए और 192 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका गेंदबाजी औसत 26.6, इकॉनमी 7.96 और स्ट्राइक रेट 20.05 रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 रहा है. किसी भी फॉर्मेट में उन्होंने अब तक 5 विकेट या 10 विकेट नहीं लिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें