PKL Auction 2024, Top Five Most Expensive Players: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की तैयारी तेज है. इसके लिए मुंबई में करीब 500 खिलाड़ियों पर ऑक्शन के जरिए बोली लग रही है.
PKL Auction 2024, Top Five Most Expensive Players: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए मुंबई में 15 और 16 अगस्त को ऑक्शन रखा गया है. पहले दिन कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. कुल 8 प्लेयर करोड़पति बने हैं. पहले दिन सबसे महंगे प्लेयर सचिन तंवर बने, जिन्हें तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख में खरीदा था. इस डिफेंडर को खरीदने के लिए यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच बिडिंग वॉर हुई, फिर तमिल की टीम ने एंट्री की और बाजी मार ली.
पहले दिन जो सबसे महंगे 5 खिलाड़ी रहे उनमें सचिन तंवर, मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई, गुमान सिंह, पवन सहरावत और भरत का नाम है. ईरान के ऑलराउंडर शादलौई को हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइज 30 लाख था. आइए टॉप 5 महंगे खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं.
PKL 2024 Auction में पहले दिन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
- सचिन तंवर- इस खिलाड़ी को तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख में अपने साथ जोड़ा है. उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपए था.
- मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई- इस खिलाड़ी को हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख रुपये में खरीदा है. शादलौई का बेस प्राइज 30 लाख था.
- गुमान सिंह- इस स्टार रेडर को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 97 लाख में अपने साथ जोड़ा है. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों में होड़ थी.
- पवन सहरावत- भारत के इस स्टार खिलाड़ी को 1.725 करोड़ रुपये में तेलुगु टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा है. उनका बेस प्राइज 30 लाख था.
- भरत- इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को यूपी योद्धा ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीद लिया. भरत की बोली 20 लाख रुपये से शुरू हुई थी.