शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम को रायपुर पहुंचे. इस दौरान माना विमानतल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. साथ ही बड़ी संख्या में संगठन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि कुछ ही देर में समन्वय समिति की बैठक है, जिसमें मरवाही की शानदार जीत, धान खरीदी और निगम मंडल आयोगों की नियुक्तियां, सरकार और पार्टी के बीच में बेहतर तालमेल बनाने को लेकर चर्चा होनी है. साथ ही सामान्य बातों में भी कई विषय आ जाते हैं. ऐसी कोई आवश्यक चर्चा नहीं है, जिस पर विशेष रूप से कहा जाए. इन्हीं आयोजनों के लिए मैं रायपुर आया हूं.

धान खरीदी टोकन में अव्यवस्था के आरोप पर पुनिया ने कहा कि सभी व्यवस्था हो चुकी है. भाजपा अपना कार्यकाल देखें, जो वादे किए थे, वह तो खुद उन वादों को कभी पूरा नहीं किए है, और अब तो 2500 रुपए धान खरीदी के देने की व्यवस्था पूरी हो रही है. भारत सरकार और भाजपा की तरफ से काफी अरचने पैदा की गई, लेकिन हम उस पर भी काबू पा लिए.  हमने धान खरीदी की व्यवस्था पूरी कर रहे हैं.