रायपुर… छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अगले सप्ताह राज्य के दौरे पर आयेंगे… पुनिया से जुड़े नजदीकी सूत्रों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके सामने बड़ी चुनौती है, इसलिये वे जल्द छत्तीसगढ़ आकर पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे..बताया जा रहा है कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव कल दिल्ली में पुनिया से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें राज्य की राजनीतिक परिस्थियों से अवगत करायेंगे..सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नये प्रभारी पुनिया के आने के बाद भी पार्टी अजीत जोगी से दूरी बनाये रखेगी, क्योंकि बी.के.हरिप्रसाद की बिदाई के बाद इस बात के कयास लगाये जाने लगे थे कि अजीत जोगी की पार्टी में वापसी हो सकती है….