रायपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सरोज पांडेय के राहुल गांधी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में टिप्पणी तो होती है, लेकिन इस तरह गिरके टिप्पणी करना गलत है. इस तरह की टिप्पणी करने वाला ही मंदबुद्धि हो सकता है. यह बातें पुनिया ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान कही.

बता दे कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मंदबुद्धि जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हुए उनकी निंदा की थी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरोज पांडेय ने कहा ​था कि, ‘राहुल गांधी जिस तरह की बातें कर रहे हैं आश्चर्यजनक है. वह निश्चित रूप से सीखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सीखने की कोई उम्र होती है. उन्होंने कहा, 40 साल की उम्र में सीखने वाले को मंदबुद्धि कहा जाता है.’