कोरबा। प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी जयंती शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया कोरबा पहुंचे. इनके साथ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत समेत कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आज देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती है. इस मौके पर पी एल पुनिया सीएसईबी विश्रामगृह से इंदिरा स्टेडियम स्थित शक्ति स्थल पहुंचे. यहां पुनिया समेत सभी कांग्रेसी नेताओं ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
इंदिरा गांधी के योगदानों को किया याद
आज जनसभा को संबोधित करते हुए पी एल पुनिया ने कांग्रेस की नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने 1966 में कार्यकाल संभाला था, तब उन्हें विरासत में 1962 की भारत-चीन और 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध मिला था. उस समय लालबहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के प्रयास से फर्टिलाइजर कारखाने लगाए गए और बाहर से बीज मंगाए गए. पुनिया ने कहा कि उस समय देश की आबादी 40 करोड़ थी. खाने-पीने की दिक्कत थी, जबकि आज खाद्यान्न के भंडार हैं. ये सब कांग्रेस के प्रयासों से हुआ है.
इतिहास के साथ भूगोल भी बनाया- पुनिया
पी एल पुनिया ने कहा कि इंदिरा गांधी ने न सिर्फ इतिहास बल्कि भूगोल का भी सृजन किया. उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान अलग कर बांग्लादेश बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई, सिक्किम को भारत में मिलाया, शेड्यूल कास्ट प्लान बनाया.
भाजपा पर निशाना
पी एल पुनिया ने भाजपा सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और किसान और दलित विरोधी है.