रायपुर.कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि संकल्प शिविर सबके लिए है.सभी दावेदार कांग्रेस की जीत का संकल्प ले रहे हैं. सभी की एकजुटता से भीतरघात की शिकायत दूर हुई. पुनिया यह बातें आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे टिकट के दावेदारों के बारे में पूछा गया था.
इस दौरान पीएल पुनिया ने अमित शाह पर भी हमला बोला है, पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुली किताब है, भाजपा की तरह धोखेबाज पार्टी नहीं है. भाजपा का काम झूठी बात करना, झूठे आंकड़े देना, वादाखिलाफी करना और जनता को ठगना है. पुनिया ने कहा कि बीजेपी मोदी सरकार में 4 साल का हिसाब दे. वैसे भी भाजपा तो अंग्रेजों का साथ देने वाली पार्टी रही है. आजादी की लड़ाई तो लड़ी नहीं. भाजपा का काम है झूठ को सच बताकर प्रचारित करना.
पुनिया ने सेक्स सीडीकांड मामले पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को बचाने में सरकार जुटी हुई है. पुनिया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर सीबीआई काम कर रही है. सीडीकांड में भाजपा नेताओं के नाम सामने आये हैं.
इसके अलावा पुनिया ने 14वें वित्त आयोग की राशि पर भाजपा द्वारा सियासत किये जाने की बात कही है. कांग्रेस ने भाजपा निशाना साधते हुए कहा कि यह राशि अमित शाह की पार्टी का पैसा नहीं और ना ही वित्त आयोग भाजपा आयोग है. पंचायतों की राशि को सरकार केंद्र का फंड बताने में लगी है. पंचायतों के पैसे का सरकार दुरुपयोग कर रही है. छत्तीसगढ़ में 14वें वित्त आयोग की राशि निजी मोबाइल कंपनी के टॉवर लगाने में खर्च की जा रही है.