रायपुर. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अपना छत्तीसगढ़ दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली के लिए रवान हो गये है. पुनिया का यह दौरान पारिवारिक शोक के चलते रद्द करना पड़ है. पुनिया को जैसे ही परिवारिक शोक की जानकारी मिली वे सीधे ​रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

बता दें कि पुनिया अपने तीन दिवासीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर कल ही रायपुर पहुंचे थे. इस प्रवास के दौरान पुनिया रायपुर, बिलासपुर और धमतरी सहित कई अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. लेकिन अचानक परिवारिक शोक के चलते वे अब इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे.