सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया गुरुवार को राजधानी रायपुर पहुँचे. उनके साथ राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गए केटीएस तुलसी भी थे. पत्रकारों से चर्चा में पुनिया राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम पर कहा कि यह पूरी तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष के विशेषाधिकार मसला रहता था. पार्टी हाईकमान को तय करना रहता था कि कौन प्रत्याशी होगा ? लेकिन राज्य के नेताओं से जरूर नाम मंगाए जाते हैं, सुझाव लिए जाते हैं और फिर उस फैसला होता है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से जिन दो लोगों को प्रत्याशी बनाया गया उनमें- प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम और दिल्ली से हमारे वरिष्ठ कांग्रेस नेता केटीएस तुलसी शामिल हैं. ये दोनों ही योग्य प्रत्याशी है. हमने स्थानीय के साथ महिला और आदिवासी वर्ग का भी पूरा ध्यान रखा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर स्वार्थ हावी

वहीं पुनिया ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े सवाल पर कहा कि उन पर स्वार्थ हावी हो चला है. स्वार्थ की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलती है. कांग्रेस में उन्हें भरपूर मान और सम्मान मिला है. वे 10 साल तक यूपीए सरकार में मंत्री रहे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे. उन्हें यूपी और महाराष्ट्र की जिम्मेदारी भी दी गई.  राहुल गाँधी के वे बेहद करीबी भी रहे.

भाजपा मूलतः एक फास्सिट पार्टी है

पीएल पुनिया कर्नाकट में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और पुलिसवालों को बीच हुई झड़प पर कहा कि भाजपा मूलतः फासिस्ट पार्टी है. क्योंकि भाजपा पर आरएसएस की सोच हावी है. कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाकर रखने का काम भाजपा के लोग कर रहे है. हमारे नेता उनसे संपर्क साध रहे हैं तो उन्हें प्रशासन के सहारे रोक रहे हैं.