दिल्ली। अब देश का चुनाव आयोग जल्द ही सभी मतदाताओं को डिजिटल वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है।
इसके पीछे चुनाव आयोग की मंशा है कि इससे कभी भी वोटर कार्ड इस्तेमाल करने में मतदाताओं को आसानी हो सके। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है लेकिन जल्द ही चुनाव आयोग इसे लेकर एक वृहद योजना के साथ ये प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक आयोग लगातार फील्ड पर मौजूद अधिकारियों से, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यकारी समूह और जनता से सुझाव और आइडिया ले रहे हैं। डिजिटल आईडी कार्ड को मोबाइल, वेबसाइट, ईमेल के जरिये कहीं पर भी सुरक्षित रखा जा सकता है। अधिकारियों के मुताबिक इससे आम जनता को काफी सहूलियत और राहत मिल सकेगी।