लखनऊ. रक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए लखनऊ में थिएटर कमांड (Theatre Command) बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक देश में तीन थिएटर कमांड बनाने की योजना है, जिनमें से चाइना फ्रंट से जुड़ा कमांड लखनऊ में स्थापित होगा. वहीं अन्य दो कमांड पाकिस्तान सीमा और समुद्री सीमाओं पर केंद्रित होंगे. यह कमांड थल, जल और वायु सेना के समन्वय में अहम भूमिका निभाएंगे.

बता दें कि थिएटर कमांड एक संगठनात्मक ढांचा है जो युद्ध के मैदान में सभी सैन्य परिसंपत्तियों को एक ही कमांडर के तहत नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. इसे सैन्य भाषा में “संयुक्त कमान” भी कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें : Operation Sindoor : उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी, संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई, डीजीपी बोले- नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरी
क्या है इसका फायदा?
थिएटर कमांड का मुख्य उद्देश्य युद्ध के मैदान में तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है. थिएटर कमांड में तीनों सेनाओं के संसाधन एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर के अधीन होते हैं, जो एक निर्धारित क्षेत्र के लिए जिम्मेदार होते हैं. थिएटर कमांड का लाभ ये होता है कि इससे युद्ध के दौरान बेहतर तालमेल, संसाधनों का कुशल उपयोग, और एक एकीकृत प्रतिक्रिया संभव होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें