रायपुर। आईक्लास (AAICLAS) की ओर से रायपुर हवाई अड्डे से एयर कार्गो के प्रोत्साहन को लेकर ट्रेड मीट का आयोजन किया गया. आयोजन में छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने रायपुर में अगर एयर कार्गों की सुविधा मिले तो बड़ी राहत मिलेगी.

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन योगेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ, उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, युवा चैम्बर के निकेश बरडिया सभी ने कार्गो का स्वागत किया. इस दौरान योगेश अग्रवाल ने कहा कि रायपुर से बड़े पैमाने में वेजिटेबल और फ्रूट एक्सपोर्ट नागपुर कार्गो से हो रहा है. अगर रायपुर में सुविधा मिली तो बड़ी राहत मिलेगी.

एयर कार्गो ने बताया कि जल्द ही कस्टम ऑफिस को एयरपोर्ट कार्गो में शुरू किया जाएगा. कार्गो के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगाल ने बताया कि ई-कॉमर्स हब को जल्द शुरू किया जाएगा. कैप्टन पंकज ने बताया कि जल्द ही बिलासपुर और जगदलपुर में भी कार्गो शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार की तरफ से इक्का, एविएशन मंत्रालय से राहुल नंदी, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के अधिकारी उपस्थित थे.