अमित कोड़ले, बैतूल। भीषण गर्मी के चलते जहां पानी को लेकर पूरे प्रदेश में जल संकट देखने को मिल रहा है, वहीं बैतूल में भी चार दिनों से नगर के 22 वार्डों में पानी की सप्लाई बंद है। जिसके कारण घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा है। प्रशासन की करोड़ों रुपए की योजना का लाभ बैतूल की जनता को नहीं मिल पा रहा है।

दरअसल बैतूल धनोरा के पास ताप्ती बैराज की पाइपलाइन फूटने की वजह से चार दिनों से बैतूल की जनता को पानी नहीं मिल रहा है। मामले में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। यहां हालत ये हैं कि जनता को अब पानी के लिए डर-डर की ठोकरे खाना पड़ रहा है।

शादीशुदा प्रेमिका को पाने की सारी हदें पार…प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश, जानें पूरा मामला

नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बरस ने कहा कि ताप्ती बैराज की पाइपलाइन फूटने की वजह से वार्ड की जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। लेकिन नगर पालिका द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर प्राइवेट बोर्न से पानी लेकर टैंकरों के माध्यम से वार्डों में पानी की सप्लाई पहुंचाई जा रही है।

हालांकि बैतूल जिला कलेक्टर को ताप्ती बैराज की पाइपलाइन फूटने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को 12 घंटे के भीतर पाइपलाइन सुधारने के आदेश दिए। लेकिन 12 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक पाइपलाइन नहीं सुधर पाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H