आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में गुरुवार की देर रात एक ट्रेनी प्लेन ( trainee plane) क्रैश हो गया (Plane crash)। प्लेन फाल्कन एविएशन अकादमी के प्रशिक्षण देने वाला था। हादसे में प्रशिक्षण देने वाला मुख्य पायलट कैप्टन विमल कुमार की मौत हो गई, वहीं घटना में प्रशिक्षण लेने वाले ट्रेनी पायलट (pilot) गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि देर रात तकरीबन 11 बजे उड़ान भरने के बाद लैंडिंग के दौरान घने कोहरे के कारण प्लेन उमरी गांव के घनी बस्ती वाले इलाके में स्थित एक मंदिर के गुम्बद से टकरा कर क्रैश हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना का मुख्य कारण कोहरे को बताया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन की टीम जांच कर रही है। उच्च अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात तकरीबन 11 बजे इस प्लेन ने हवाई पट्टी से उड़ान भरी तथा कुछ ही देर में क्रैश होने की खबर मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तत्काल दोनों ही घायल पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान मुख्य पायलट कैप्टन विमल ने दम तोड़ दिया। एक अन्य साथी पायलट सोनू यादव जो प्रशिक्षण ले रहे थे वह गंभीर रूप से घायल है।

MP CORONA BREAKING: अमेरिका से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा सैंपल

बता दें इस पूरे घटनाक्रम में जो बात निकलकर सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि देर रात घने कोहरे की वजह से प्रशिक्षण देने वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पहले उमरी गांव में स्थित एक पेड़ से टकराकर मंदिर के गुम्बद से टकरा गया जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। जानकारी यह भी निकल कर सामने आ रही है कि आसपास काफी घनी आबादी थी, ऐसे में अगर यह दुर्घटनाग्रस्त प्लेन किसी भी घर से टकराता तो बड़ी हानि हो सकती थी।

Read More: MP में कोरोना का खतरा: अमेरिका से आई NRI महिला निकली कोविड पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus