Nepal Plane Crash: नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. 72 लोगों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है. प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. नेपाल पुलिस के मुताबिक अब तक 35 लोगों के शवों को बरामद किया जा चुका है और अभी यह संख्या और बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें – विमान हादसा : पोखरा में क्रैश हुआ प्लेन, काठमांडू से आ रहा था विमान, 72 लोग थे सवार

येति एयरलाइंस का विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था. पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आ रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां अफरा-तफरी का माहौल है, बचावकर्मी विमान में लगी आग को पानी से बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री दहल काठमांडू के लिए रवाना

विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री दहल ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है. हादसे की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री दहल काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए हैं. दुर्घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. 

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें – पाॅवर सेंटर : ’23’ का सारथी…”ट्रेनिंग” के लिए 17 करोड़… ईडी वर्सेस ईओडब्ल्यू…’दरार’ भरने दौरा…

विमान हादसा : पोखरा में क्रैश हुआ प्लेन, काठमांडू से आ रहा था विमान, 72 लोग थे सवार

दहशत का आलम… चीन में एक महीने में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत…

CG में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट : हत्या के बाद मामा के घर बाड़ी में दफनाया शव, जानिए वारदात की वजह…

CG NEWS : निजी क्लिनिक में युवती ने की आत्महत्या, डाॅक्टर ने बताया – फोन पर किसी से हुई थी बहस