रायपुर. छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवाओं की शुरूआत 15 मई से हो जाएगी. इस बारे में डीजीसीए ने अपनी हरी झंडी दे दी है.

राज्य के एक शहर को दूसरे शहर से प्लेन के जरिए जोड़ने की मुहिम में पहले 15 मई से जगदलपुर से अंबिकापुर के बीच वायुसेवा शुरू होगी. खास बात ये है कि घरेलू विमान सेवाओं को डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की सहमति मिल गई है.

इतना ही नहीं अब राज्य से आंध्रप्रदेश, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के बीच नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है. डीजीसीए ने दस वायुमार्गों को अनुमति दी है जिसमें से नौ मार्गों पर एयर ओड़िशा 20 सीटर विमान उड़ाएगी.

एक रूट रायपुर और इलाहाबाद के बीच फाइनल किया गया है. जिस पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू की जाएगी. राज्य विमानन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने बताया कि पहले जगदलपुर-अंबिकापुर के बीच उड़ान शुरू की जाएगी. इसके बाद डीजीसीए अन्य मार्गों के लिए टेंडर जारी करेगा.

इन मार्गों पर उड़ेंगे विमान

– बिलासपुर-अंबिकापुर

– रायपुर- जगदलपुर

– जगदलपुर-अंबिकापुर

– रायपुर-झारसुगुड़ा

– जगदलपुर-विशाखापटनम

– रायपुर-रायगढ़

– रायपुर-भवानीपटना

– रायपुर-इलाहाबाद.