स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में महिला टी-20 वर्ल्ड कप खत्म हुआ, जिसमें भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, और सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम में घमासान भी शुरु हो गया, मिताली राज को सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने को लेकर सवाल खड़े होने लगे, जिसके बाद मिताली राज खुलकर सामने आ गईं, और कोच रमेश पोवार पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद कोच रमेश पोवार ने भी मिताली राज को लेकर कई खुलासे किए, और फिर ये विवाद अभी थमा नहीं था कि 30 नवंबर को कोच रमेश पोवार का कार्यकाल भी खत्म हो गया, और बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश भी शुरू कर दी, जिसके लिए नए आवेदन भी मंगाने शुरू कर दिए।

लेकिन अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ने ही कोच रमेश पोवॉर के पक्ष में सीओए को पत्र लिखा है जिसमें बहुत सारी बातें लिखी गई हैं।भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कोच रमेश पोवार के समर्थन में पत्र लिखा है, जिसमें सीओए को चिट्ठी लिखकर  रमेश पोवार की फिर से टीम में बतौर कोच नियुक्ति की मांग की गई है।

सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने बताया है कि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने पोवार को 2021 तक कोच बनाने का समर्थन किया है।पत्र में हरमनप्रीत ने कहा है कि टी-20 कप्तान और वनडे उपकप्तान के रूप में मैं आपसे अपील करती हूं कि पोवार को हमारी टीम के कोच के रूप में आगे भी बरकरार रहने की स्वीकृति दी जाए, अगले टी-20 वर्ल्ड कप में बामुश्किल 15 महीने और न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के लिए एक महीना है, एक टीम के रूप में वो जिस तरह से हमारे अंदर बदलाव लाए हैं, उसे देखते हुए मुझे उन्हें बदलने का कोई कारण नजर नहीं आता है।

इतना ही नहीं बीसीसीआई के पदाधिकारियों को भी भेजे गए पत्र में हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने कहा है कि अगस्त में पोवार की पूर्णकालिक कोच के तौर पर नियुक्ति के बाद से टीम में काफी सुधार हुआ है।