Plaza Wires Share Price: सोमवार को शेयर बाजार में कमजोरी के दौर में भी प्लाजा वायर्स के शेयरों में करीब 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही थी और ये 112.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. कुछ दिन पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुए प्लाजा वायर्स के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 21.44 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 महीने में प्लाजा वायर्स के शेयरों में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है. प्रतिशत. प्लाजा वायर्स के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 112.70 रुपये पर पहुंच गए हैं.

शुक्रवार, 12 अक्टूबर को प्लाजा वायर के शेयर ₹80 के स्तर पर थे, यहां से निवेशकों को 40 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. महज सात कारोबारी सत्रों में प्लाजा वायर्स के शेयरों ने निवेशकों को 100 फीसदी रिटर्न दिया है.

प्लाजा वायर्स के शेयर आईपीओ मूल्य से 48 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए. प्लाजा वायर्स के आईपीओ में कीमत 54 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी. शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद से प्लाजा वायर्स में शेयरधारकों की काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है और प्लाजा वायर्स के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है.

शुक्रवार को प्लाजा वायर्स के शेयर पांच फीसदी के ऊपरी सर्किट पर 107.49 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे, जबकि सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही प्लाजा वायर्स के शेयर पांच फीसदी के ऊपरी सर्किट पर 112.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. पांच फीसदी.

प्लाजा वायर्स के आईपीओ पर भी निवेशकों का काफी भरोसा था. प्लाजा वायर्स का IPO 160 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल कैटेगरी में प्लाजा वायर्स का आईपीओ 375 गुना सब्सक्राइब हुआ था. प्लाजा वायर्स, जो पिछले 35 वर्षों से काम कर रहा है, केबल और वायर उद्योग में एक बड़ा नाम बन गया है.

कंपनी अब बिजली उत्पादन क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रकार के केबलों का भी कारोबार कर रही है. कंपनी ने सोलर टेक्नोलॉजी का काम भी शुरू कर दिया है. प्लाजा वायर्स ने हाल के दिनों में सौर प्रकाश प्रणाली और सौर जल तापन प्रणाली में प्रगति की है.