रायपुर। हाईकोर्ट में मिली हार के बाद के बाद कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट  में मंत्री बृजमोहन के खिलाफ याचिका दाखिल करने जा रही है। बीते दो दिनों से किरणमयी दिल्ली में हैं। किरणमयी लगातार सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से चर्चा कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल से भी मुलाकात की है। कपिल सिब्बल अगले दो-तीन दिनों में सुप्रीम कोर्ट में किरणमयी की तरफ से हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध अपील याचिका दायर करने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल पर तय सीमा से अधिक राशि खर्च करने का आरोप लगाते हुए प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने बृजमोहन के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनावी याचिका दाखिल की थी। 3 सालों तक चली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष फैसला सुना दिया। बीते सप्ताह हाईकोर्ट से मंत्री को इस मामले में बड़ी राहत मिली थी।