हेमंत शर्मा, इंदौर। किसी भी संस्था या फिर दुकानों में अगर आप बिना कुछ सोचे अपना मोबाइल नंबर दे देते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। क्योंकि ये खबर पढ़ने के बाद आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी। इंदौर क्राइम ब्रांच ( Indore crime branch) ने एक ऐसे ब्लैकमेलर प्लंबर को गिरफ्तार किया है, जो अपने ग्राहकों से फोन नंबर लेने के बाद उनका ईमेल आईडी को हैक कर लेते था। उसके बाद पर्सनल डेटा निकाल कर ब्लैकमेल करता था। आरोपी प्लंबर अबतक कई लोगों को अपना निशाना बनाकर मोटी रकम वसूल चुका है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेलर प्लंबर को गिरफ्तार कर चुका है।

इसे भी पढ़ेः पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने परोस देता था कलयुगी पति, वहीं बैठकर करवाता था गैंगरेप, 5 लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म, मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए प्रेम जाल में फंसाया था, छत्तीसगढ़ की है पीड़िता

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्लैकमेलिंग करने वाले फ़रार आरोपी को 24 घंटे में गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी प्लंबर का काम करने के दौरान ग्राहकों के मोबाइल नंबर ले कर  जीमेल अकाउंट का पासवर्ड हैक कर पर्सनल डेटा निकल लिया करता था।  इसके बाद ब्लैकमेलिंग का काम शुरू करता था।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों को परोसने और कई बार गैंगरेप कराने वाले पति का फार्म हाउस पुलिस ने तोड़ा, यही पर छत्तीसगढ़ की महिला को कैद कर यातनाएं दे रहा था वहशी

इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी 

पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि पूर्व में भी वो इस तरीक़े से ब्लैकमेलिंग कर कर लोगों से मोटी रक़म ऐंठ चुका है। इंदौर क्राइम ब्रांच में महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी आरोपी संदीप पिछले कई दिनों से महिला को परेशान कर रहा था। महिला ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया पर आरोपी नहीं माना। इसके बाद महिला के निजी फ़ोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके एवज़ में 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। महिला ने पूरे मामले की क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी गिरफ़्तार कर लिया। फ़िलहाल आरोपी से पुलिस और भी पूछताछ में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भोपाल में दो नाबालिग बच्चों का अपहरण, बदमाशों ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम को दी चुनौती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus