नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वायरस का जिस तरीके से प्रसार हुआ है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर जरूर आएगी. उसके लिए हमें अभी से तैयारी रखनी होगी.

कोविड की मौजूदा स्थिति पर हर शाम होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ मौजूद विजयराघवन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है. उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट्स के ज्यादा संक्रामक होने की बात नकारते हुए कहा कि यह भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है. इनमें संक्रमण की नई तरह की क्षमता नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वैक्सीनेशन कोरोना के इस नए वेरिएंट के ख़िलाफ़ भी असरदार है.

उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट पूरी दुनिया में पैदा होगा और भारत में भी जिस वेरिएंट के कारण संक्रमण बढ़ रहा है वो कम भी होगा. भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वैरिएंट्स को पहले से ही पहचानने और उनके ख़िलाफ़ कारगर टूल विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े – CM का सख्त निर्देश : कोविड मरीजों की दैनिक रिपोर्ट पोर्टल पर रोज हो अपलोड

इसके पहले अप्रैल महीने में एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक इस महीने के अंत तक आ सकता है. उन्होंने कहा था कि अभी वायरस का ऐसा कोई वैरियंट नहीं है जिस पर वक्सीन प्रभावी न हों. उन्होंने कोरोना संक्रमण की भयावह के लिए एक नहीं बल्कि कई कारण होने की बात कही थी.

Read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack