PM E-Drive: केंद्र सरकार की प्रमुख PM E-Drive योजना के तहत वित्त वर्ष FY25 में अब तक ₹422 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, जो पूरे साल के लिए आवंटित राशि का 27% है. यह राशि इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की सब्सिडी के रूप में दी गई है.
Also Read This: Safest EV Car in India: ये है भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार, सेफ्टी के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग…
PM E-Drive योजना का कुल बजट
- EV दोपहिया वाहनों की सब्सिडी – ₹1,064 करोड़
- EV तिपहिया वाहनों की सब्सिडी – ₹511 करोड़
- इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर फोकस – ₹4,391 करोड़
इस योजना के तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, सूरत, बेंगलुरु और हैदराबाद में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जाएगा.
EV अपनाने की बढ़ती रफ्तार
EV सब्सिडी योजनाओं की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बिक्री लगातार बढ़ रही है.
- FY25 में EV बिक्री – 19 लाख यूनिट्स (17% बढ़ोतरी)
- FY24 में EV बिक्री – 16 लाख यूनिट्स
पहले की EV सब्सिडी योजनाएं
- FAME योजना (FY15 – FY24)
- EMPS (Electric Mobility Promotion Scheme) – अप्रैल से सितंबर 2024
- PM E-Drive योजना – FY25 और FY26 तक
Also Read This: Upcoming Cars In April 2025 : Volkswagen Tiguan R-Line से Kia Carens Facelift तक, अप्रैल 2025 में ये शानदार कारें हो सकती है लॉन्च
FAME स्कीम में गड़बड़ियों पर सरकार का कड़ा रुख
- मई 2024 – Hero Electric और Benling India को FAME-2 से बाहर किया गया, क्योंकि उन्होंने गलत तरीके से सब्सिडी ली थी.
- दिसंबर 2024 – सरकार ने SFIO (Serious Fraud Investigation Office) के जरिए Hero Electric, Benling India और Okinawa Autotech पर छापेमारी की.
- इन तीनों कंपनियों ने कुल ₹297 करोड़ की गलत सब्सिडी ली थी.
PM E-Drive योजना का नया फोकस
- पहले की FAME स्कीम मुख्य रूप से व्यक्तिगत उपभोक्ताओं को EV खरीदने के लिए सब्सिडी देने पर केंद्रित थी.
- PM E-Drive योजना में 40% बजट सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण पर दिया गया है, जिससे इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा मिलेगा.
EV सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हो रही है, लेकिन सब्सिडी को सही तरीके से लागू करने के लिए सरकार कड़े कदम भी उठा रही है.
Also Read This: अमेरिका के ऑटो टैरिफ का भारत की ऑटो इंडस्ट्री पर नहीं पड़ेगा खास असर: GTRI
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें