PM Fasal Bima Yojana : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 योजना के क्रियान्वयन के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है. योजना में गेहूं सिंचित और असिंचित, चना, अलसी, सरसों इत्यादि फसलों को शामिल किया गया है. इस योजना से किसानों को विपरीत मौसम, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टी आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी.

छत्तीसगढ़ के किसान फसल बीमा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख यानी 31 दिसम्बर से पहले नजदीकी बैंक शाखा/ को ऑपरेटिव सोसायटी/ लोक सेवा केंद्र (CSC)/ पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 अंतर्गत प्रचार रथ का शुभारंभ किया गया है.

अऋणी किसान को देने होंगे दस्तावेज

फसल लगाने वाले अऋणी सभी किसान को प्रस्ताव पत्र के साथ नवीनतम आधार कार्ड की कापी, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी-वन, पी-टू) की कापी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कापी जिस पर एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक के पता साफ दिख रहा हो, फसल बुवाई प्रणाम पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र, किसान का वैध मोबाईल नंबर और बटाईदार, कास्तकार, साझेदार किसानों के लिए फसल साझा कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. छत्तीसगढ़ के किसान फसल बीमा योजना के तहत जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 209 59959 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800 180 1551 पर भी कॉल कर मदद ले सकते हैं.