पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त मिलने का इंतजार देश के करोड़ों किसान कर रहे है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 11वीं किस्त का पैसा संभवतः इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में PM kisan की 11वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकती है.

E-KYC अपडेट न होने पर पैसा रोका जा सकता है

मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. PM Kisan योजना के लाभार्थी किसानों ने ई-केवाईसी अपडेट नहीं किया है, वह इसे जल्द कर सकते हैं. इसकी आखिरी तारीख 31 मई है. जिन किसानों की ईकेवाईसी अपडेट नहीं होगी, उसकी पीएम किसान योजना की किस्त रोकी जा सकती है. मोदी सरकार ने ईकेवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 मई रखी है, ऐसे में संभव है कि वह 31 मई के बाद ही 11वीं किस्त ट्रांसफर करे.

जानिए इस बार कितना रुपये मिलेगा किसानों को

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर किसान को सालाना ₹6000 देती है. ये पैसे ₹6000 एक बार में नहीं, बल्कि साल के दौरान तीन बराबर किस्त में भेजे जाते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आखिरी किस्त 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में आई थी. अब PM Kisan सम्मान निधि की 11वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जानी है. पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त बैंक खाते में आए हुए 3 महीने से अधिक का समय बीत चुका है.

मोदी सरकार ने PM kisan योजना के तहत किसानों के खाते में किस्त भेजने के लिए एक साल को तीन अवधि में बांटा है.
पहली किस्त – अप्रैल से जुलाई,
दूसरी किस्त – अगस्त से नवंबर,
तीसरी किस्त – दिसंबर से मार्च


दिसंबर से मार्च अवधि की किस्त सरकार ने एक जनवरी 2022 को भेज दी थी, जिसे अब तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने की शुरुआत में PM kisan की 11वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकती है. फिलहाल सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है.

इसे भी देखे – गाय के गोबर और गौमूत्र से कीजिए आर्गेनिक खेती, स्वास्थ्य के लिए संजीवनी जड़ी बुटी….

इसे भी देखे – गर्मी में ऐसे उगाए मिल्की मशरुम और कमाए अधिक मुनाफा

इसे भी देखे – घर में लगाए बारहमासी नींबू का पौधा, साल में 2 बार खूब फल देंगे…..