प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत करोड़ों किसानों को मिलने वाली 20वीं किस्त का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जुलाई के आसपास बिहार दौरे पर जा सकते हैं और वहीं से किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.

फरवरी में मिली थी पिछली किस्त, जून में होनी थी अगली भुगतान

गौरतलब है कि पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी, जिसमें करीब 9.8 करोड़ किसानों को ₹22,000 करोड़ का ट्रांसफर हुआ था. ऐसे में 20वीं किस्त जून में ही जारी होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते इसमें देरी हुई है. इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार ₹2,000 की किस्त दी जाती है, यानी साल भर में कुल ₹6,000 की आर्थिक मदद मिलती है. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में जाती है. योजना की वेबसाइट Pmkisan.gov.in और आधिकारिक किसान एप पर भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

किन्हें मिलेगा फायदा, और कौन रह जाएगा बाहर?

जब यह योजना 2019 में शुरू हुई थी, तब इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को दिया जाता था, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन थी. लेकिन जून 2019 में योजना का दायरा बढ़ाया गया, और अब अधिकांश किसान इसका लाभ ले सकते हैं.

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ:

संस्थागत भूमि धारक
संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार
केंद्र या राज्य सरकार के सेवारत/रिटायर्ड अधिकारी
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के परिवार
डॉक्टर, इंजीनियर, वकील जैसे प्रोफेशनल्स
10,000 रु./माह से अधिक पेंशन लेने वाले रिटायर्ड
इनकम टैक्स भरने वाले किसान परिवार

योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी:

विवरण जानकारी
योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)
किस्त की राशि ₹2,000 प्रति किस्त (तीन बार साल में)
कुल सालाना राशि ₹6,000 प्रति लाभार्थी
शुरुआत फरवरी 2019
संभावित अगली किस्त जुलाई 2025 (संभावित तिथि: 19 जुलाई)
पिछली किस्त जारी 24 फरवरी 2025

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अब तक कितना हुआ भुगतान?

अब तक योजना के तहत 19 किस्तों में सैकड़ों करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. मोदी सरकार की यह फ्लैगशिप योजना किसानों को न्यूनतम आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.

उम्मीद से भरी नजरें, एक क्लिक का इंतजार

बता दें कि 18 जुलाई के दिन पीएम किसान योजना के अंतर्गत जारी होने वाली 20वीं किस्त को किसानों के बैंक खाते में भेजा जा सकता है. दरअसल, इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी का दौरे पर जा सकते हैं. जहां से वे कई सौगात देंगे और माना जा रहा है कि इसी कार्यक्रम से वें 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं.