PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment update: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त आने वाली है. करोड़ों किसानों को इसका बेसब्री से इंतजार है. हालांकि इस योजना से जुड़ा एक नियम बदला है. अब इस योजना का पैसा पाने के लिए आपको अपना आधार भी अपडेट कराना होगा. इस ई-केवाईसी या आधार अपडेट कराने की लास्ट डेट 31 मार्च है. इसके पहले आपको आधार अपडेट कराना होगा वरना 11वीं किस्त नहीं आएगी.
दरअसल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पेमेंट का तरीका अब अकाउंट मोड से परिवर्तित कर आधार मोड किया जाना है. लिहाजा आधार अपडेट कराना जरूरी है. पीएम किसान सम्मान निधि से लगभग 12 करोड़ से अधिक किसान जुड़ चुके हैं. पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है. अगर आपको अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना है तो 31 मार्च तक इसे जरूर पूरा कर लें.
ऐसे पूरा करें ई-केवाईसी
इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें
अब आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें
अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा.
अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है. आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं.
इस योजना में 12.48 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड
देश के 12.48 करोड़ से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं. 10वीं किस्त समेत दिसंबर-मार्च की किस्त अभी 31 मार्च तक बचे हुए लाभार्थियों के खातों में आती रहेगी. पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 10.22 करोड़ किसानों के खातों में ही यह रकम पहुंच पाई है. अभी भी करोड़ों किसान इससे वंचित हैं.
बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तह केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है. अब तक सरकार 10 किस्तें जारी कर चुकी है और 11वीं की 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों को इंतजार है. इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. किसानों को e-KYC करना होगा.