नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 9वीं किस्त 9 अगस्त को दोपहर साढ़े 12 बजे आएगी. किसानों के खाते में 2000 रुपए भेजे जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपए किसानों के खाते में सीधे भेजती है.

बता दें कि अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 8 किस्तों का पैसा आ चुका है. अब किसानों के खाते में अगली यानी 9वीं किस्त का पैसा आने वाला है. इससे पहले 8वीं किस्त 14 मई को जारी की गई थी.

इस प्रकार किसान अपना नाम कर सकते है चेक 

स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं.

इसके बाद इसके राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.

अब आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब आपके पास नया पेज खुलेगा.

यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.

इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.